तो अर्ज किया है कि
आज हल्की हल्की बारिश है और सर्द हवाओं का रक्स भी है,,
आज फूल भी बिखरे बिखरे हैं और उनमें तेरा अक्स भी है,,
आज बादल गहरे गहरे हैं और चांद पर लाखों पहरे भी हैं,,
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं,,
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं,, #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💞दिल की धड़कन #💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
