ShareChat
click to see wallet page
"हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्किल इंडिया कार्यक्रम को अपनी स्वीकृति दी है, जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना और जन शिक्षण संस्थानों के माध्यम से व्यापक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल युवाओं को सशक्त बनाना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि कौशल प्रशिक्षण उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप हो। इसके लिए हमें प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रभावी निगरानी और नवीनतम तकनीकों के समावेश पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि हमारे युवा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनें और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दें।" - श्री अतुल कुमार तिवारी सचिव, कौशल विकास और उधमाशीलता मंत्रालय, भारत सरकार#skillindia #skill4all #kushalbharatviksitbharat #ncvet #pmkvy #msde #nielit #cipet #PMKVY ##KushalBharatViksitBharat
#KushalBharatViksitBharat - ShareChat
02:19

More like this