बांग्लादेशी चोरों की बड़ी साज़िश भारत से इंजन चोरी का पर्दाफाश
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से आई एक चौंकाने वाली खबर
बांग्लादेशी चोरों का एक गिरोह भारत में घुसकर ट्रेन और पानी के पंपों के इंजन चुरा रहा था रात के अंधेरे में ये चोर बॉर्डर पार करते गांवों और रेल ट्रैकों के पास से भारी इंजन खोल ले जाते और फिर उन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर बांग्लादेश में बेच देते थे काले बाजार में BSF को जब शक हुआ तो उन्होंने एक खास ऑपरेशन चलाया ड्रोन निगरानी और बॉर्डर पेट्रोल की मदद से आखिरकार पकड़ा गया पूरा नेटवर्क गैंग के पास से कई चोरी किए गए इंजन औज़ार और नक्शे तक मिले हैं अब सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर के हर इंच पर नज़र रख रही हैं ताकि ऐसी चोरी दोबारा कोई न कर सके #हिन्दुस्तान न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट

