'नक़ली शादी' में फंसकर भी पुलिस के पास क्यों नहीं जा रहे ये लोग? - BBC News हिंदी
महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तीस वर्ष से अधिक उम्र के कई युवा, एक ही सवाल से लगातार परेशान रहते हैं कि उनकी शादी कब होगी. इसी सवाल का जवाब तलाशने के चक्कर में वे कई बार जालसाज़ों के झांसे में आ रहे हैं.