प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) छींक और जमाही कैसे लेते थे?
हज़रत अबू-हुरैरा (रज़ियल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि जब नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) छींकते तो मुँह पर हाथ या कपड़ा रख लेते जिससे या तो आवाज़ बिल्कुल दब जाती या बहुत कम हो जाती। एक और हदीस में है कि "ऊँची जमाही और ऊँची छींक शैतान की तरफ़ से है, अल्लाह इन दोनों को नापसन्द करता है।" #knowledge #MOTIVATIONAL #muslim #islam #🎙सामाजिक समस्या
