Why We Apply Tilak
🕉️ तिलक क्यों लगाते हैं?
माथे पर लगाया गया तिलक केवल एक सजावट नहीं — यह हमारी आत्मा के जागरण का प्रतीक है।
यह स्थान “तीसरा नेत्र” कहलाता है, जहाँ से आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
चंदन, भस्म या कुंकुम से लगाया गया तिलक हमारे विचारों को शुद्ध करता है।
विष्णु भक्त ऊर्ध्व तिलक लगाते हैं, शिव भक्त भस्म का — दोनों ही अपने ईष्ट देव से भक्ति और जुड़ाव के चिन्ह हैं।
तिलक हमें याद दिलाता है कि हमारा जीवन केवल सांसारिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा भी है।
🙏 हर तिलक में छिपा है एक दिव्य संदेश — "मैं भगवान का हूँ।"
##viral #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏जयश्रीकृष्ण🙏 #भक्ति
00:32
