जनसेवा का संकल्प हो रहा पूरा
जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी से आज सुबह उनके अररिया संग्राम (झंझारपुर, मधुबनी) स्थित आवास पर मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्नेहीजनों तथा कार्यकर्ता साथियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर जनहित, राज्यहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर लोगों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया गया।
#अपना बिहार #पटना बिहार #दरभंगा #जाय मिथिला जाय मैथिली #जिला -दरभंगा
