onupdatehub आइए,महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के नवनियुक्त कुलगुरू डॉ राकेश सिंह कुशवाह ने सोमवार की शाम को विश्वविद्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया है। कुलगुरू डॉ राकेश सिंह कुशवाह वर्ष 1986 से उच्च शिक्षा @Online UpdateHub | बजरंगकम्प्यूटर|सार्वजनिकसेवाएं विभाग में कार्यरत हैं। वे जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के तीन साल तक सफल परीक्षा नियंत्रक भी रह चुके हैं। इसके बाद मई 2023 में राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलसचिव बने जो मई 2025 तक रहे। 9 मई 2025 को डॉ कुशवाह जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलसचिव बने और अब उन्हें छतरपुर विवि का कुलगुरू बनाया गया है। उन्होंने नियुक्ति दिनांक के दिन ही देर शाम छतरपुर पहुंचकर पदभार संभाल लिया है।
♻️↪️फॉलो करें और सबको भेजें।
#mcbu #Maharaja Chhatrasal #university #bundelkhandnews #छतरपुर न्यूज़ #सार्वजनिकसेवाएं

