💧 संसार का संघर्ष उस कुएँ जैसा है, जिसे हम सुख और उपलब्धि पाने के लिए खोदते हैं।
पर जब मोह और आसक्ति पानी की जगह जाल बन जाए, तब वही उपलब्धि हमें डुबो देती है।
वेदांत कहता है—सुख का उपभोग करो, पर उससे बंधो मत।
बंधन मृत्यु है, और आसक्ति से मुक्त होना ही जीवन की सच्ची विजय है। ✨
#संघर्ष #मोह #आसक्ति #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गीता ज्ञान🛕
