कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी शिवपूजन पाल जी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। वे झारखंड के देवघर जिला स्थित मोहनपुर थाना अंतर्गत JAP परिसर में शूटिंग रेंज का चार्ज संभाल रहे थे और हवलदार के रूप में कर्तव्यनिष्ठा से सेवा दे रहे थे। आज सुबह ड्यूटी के दौरान AK-47 से अचानक ब्रस्ट फायर होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। यह हानि परिवार ही नहीं, समाज और विभाग के लिए भी अपूरणीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति दें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 😭
#ArvindKumar #activefollowers #nonfollowers #missyou #kaimur #bhagwanpur #Bihar #JaiHind #omshanti
#न्यूज

