मदर इंडिया , प्यासा, शोले, मुगले आज़म के साथ साथ दीवार फिल्म को भी आइकॉनिक का दर्जा मिलना चाहिए । दीवार सिर्फ अच्छे बुरे, भाई भाई , चोर पुलिस की कहानी नहीं है बल्कि मां बेटे के संघर्ष की कहानी भी है मां जो हमेशा सच्चाई का साथ देती है और सच्चाई के लिए ऐशो आराम और बड़े लड़के को ठुकराकर छोटे लड़के के साथ चली जाती है यह कहकर कि तूने मेरे माथे पे कैसे लिख दिया कि उसका बेटा चोर है। और दूसरी तरफ बेटा चाहता है कि उसकी मां हमेशा खुश रहे चाहे पैसा किसी भी मार्ग से मिला हो जहां उसकी मां ने ईंटे उठाई थी वह बिल्डिंग भी वह खरीद लेता है। तो दीवार भी त्रिकालबाधित आइकॉनिक अजरमार है #🎓जनरल नॉलेज #🙂सत्य वचन #😇माझे अनमोल विचार✍ #🎞सिने स्टार्स #🎥बॉलीवूड मुव्ही क्लिप
