जानें दीपावली पर आर्थिक समस्या से मुक्ति के लिये श्री लक्ष्मी कवच उपाय #🪔दिवाली Status⌛ #🪔दिवाली पूजा-मुहूर्त का समय ⏲️
https://www.radheradheje.com/diwali-remedy-shri-lakshmi-kavach-remedy-to-get-rid-of-financial-problems-on-diwali/

दीपावली उपाय: जानें दीपावली पर आर्थिक समस्या से मुक्ति के लिये श्री लक्ष्मी कवच उपाय
इस यंत्र कवच का पूर्ण उपाय करने के लिये आपको एक ऐसे कक्ष की आवश्यकता होगी जिसमें 9 दिन तक आपके अलावा कोई प्रवेश न कर सके। अब आप मन्दिर से वापिस आने पर निवास के पूजास्थल में माँ लक्ष्मी को रोली से तिलक कर शुद्ध घी का दीपक लगायें। तीव्र सुगंध की अगरबत्ती, धूपबत्ती के साथ कोई भी मिष्ठानरूपी भोग अर्पित करें और प्रणाम कर पूजास्थल से बाहर आ जाये। आपने उपाय करने के लिये जिस कक्ष का चयन किया है उस कक्ष के ईशान कोण की भूमि को गोबर से लीप कर अथवा गंगाजल से शुद्ध कर एक बाजोट बिछायें। बाजोट पर सवा मीटर लाल रेशमी वस्त्र बिछा कर तैयार रखें।