प्री-दीवाली पार्टी में 17 करोड़ का छोटा सा पर्स लेकर पहुंची नीता अंबानी, छोटी बहु का लुक पड़ा फीका, जानिए क्यों इतना मेहंगा है ये बैग
दिवाली के जश्न की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड सितारों की प्री-दीपावली पार्टियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 12 अक्टूबर को अपने घर पर ग्रैंड दिवाली बैश आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड और देश के तमाम दिग्गज शामिल हुए। लेकिन इस बार पार्टी की सबसे बड़ी चर्चा बनीं नीता अंबानी और उनके हाथ में चमकता 17 करोड़ का Hermès बैग।