#bharmakumaris om shanti ...*मौन आगे बढ़ने की ताकत और सफल होने की दृढ़ता लाता है*।
🤝🇲🇰...*सदा बाप को हाथ में हाथ दे फिर चलो। अकेले नहीं चलो। अकेले चलेंगे तो कभी बोर हो जायेंगे और कभी किसकी नजर भी पड़ जायेगी। बाप के साथ चलेंगे तो एक तो कभी भी माया की नजर नहीं पड़ेगी और दूसरा साथ होने के कारण सदा ही खुशी-खुशी से मौज से खाते चलते मौज मनाते जायेंगे*...🤝🇲🇰
*AV* - 10/03/1986
💐 *श्रेष्ठ संकल्प* 💐
🤍 *मैं निरहंकारी आत्मा हूँ* 🤍
💕💕....*नम्रता, प्रेम, क्षमा और सादगी की कमी के कारण ही अहंकार पैदा होता है। विचार करें- स्वयं परमप्रिय शिवबाबा प्रतिदिन हम बच्चों को मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चे कहकर नमस्ते करते हैं और स्वयं को विश्व सेवाधारी कहते हैं इसलिए हमें भी निमित्त, निर्माण और निर्मल वाणी रखकर सदा के लिए अहंकार को तिलांजलि दे सम्पूर्ण पावन बनना है*......💕💕
🧘 *योगाभ्यास* 🧘
🌠🇲🇰......*मैं आत्मा उस जगतनियंता परमात्मा शिव की संतान हूँ जो पूरे विश्व के परमपिता हैं, सर्वोच्च हैं, सर्वोपरि हैं लेकिन फिर भी सम्पूर्ण निरहंकारी हैं। मेरे सभी गुण, शक्तियां और विशेषताएं परमात्मा पिता की देन हैं। संसार की समस्त आत्माएं महान हैं, पूज्यनीय हैं। मैं सभी को सम्मान देने वाली, सभी का आदर करने बाली निरहंकारी आत्मा हूँ। मैंने विश्व सेवाधारी का ताज धारण किया हुआ है। मेरे द्वारा पूरे ग्लोब पर पवित्रता का प्रकाश फैल रहा है*.......🌠🇲🇰
