महाराजा दलीप सिंह: दो कुर्सियों की नीलामी, मिस्र की मुलर से शादी और ग़रीबी में बीते आख़िरी पल की कहानी - BBC News हिंदी
दलीप सिंह ने बंबा मुलर से शादी की, जो मिस्र के काहिरा में पैदा हुई थीं. ईसाई मूल्यों में उनकी गहरी आस्था थी. दलीप सिंह और बम्बा के छह बच्चे थे और वे सुफ़ोक के सुदूर इलाके़ एल्वेडेन हॉल में रहने चले गए.