#🙏🙏🙏JAY SREE RAM🙏🙏🙏 #🙏ଜୟ ଶ୍ରୀ କ୍ରୀଷ୍ଣ🙏 #jay sree radha Krishna 🙏🚩🚩 #🚩ସନାତନ ଧର୍ମ💪 #📀 ଭଜନ ଧମାକା🎶
`वो केवल राजा नहीं थे, धर्म के रक्षक और आदर्श के प्रतीक थे। वो केवल योद्धा नहीं, त्याग, करुणा और मर्यादा के साक्षात स्वरूप`
`श्रीराम ने दिखाया कि` _सच्ची महानता शक्ति में नहीं, संयम और सत्य में है।_
`जिन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में भी धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा, जिन्होंने अन्याय के विरुद्ध उठकर अधर्म का अंत किया, और जिन्होंने अपने कर्मों से यह सिद्ध किया कि सच्चा नायक वही है जो सबके हित में जिए।`
`उनका जीवन हमें सिखाता है कि जब संसार अंधकार में डूबा हो, तो एक दीप बनकर सत्य, मर्यादा और प्रेम का मार्ग रोशन करो। राम सिर्फ अयोध्या के राजा नहीं` _वो हर हृदय के राजा हैं, जहाँ भक्ति है, वहाँ राम का वास है।_
`हर युग में, हर युगांत तक` , _"राम नाम" ही रहेगा शक्ति, शांति और विश्वास का प्रतीक ।_

