एक बार एक बूढ़ी औरत नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के पास आई और कहा कि "आप मेरे लिए दुआ कीजिए कि अल्लाह मुझे जन्नत में जगह दे।" नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया, "अम्मा मुझे दुख है कि बूढ़ी औरतें जन्नत में नहीं जाएँगी।" यह सुनकर वह बुढ़िया फूट-फूटकर रोने लगी। नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने मुस्कराते हुए कहा, बेशक कोई बुढ़िया जन्नत में नहीं जाने पाएगी, अलबत्ता अल्लाह उसको जवान बना देगा फिर वह जन्नत में जाएगी।" यह सुनते ही बुढ़िया के चेहरे पर मुस्कराहट दौड़ गई। #islam #muslim #🎙सामाजिक समस्या #news #deen