आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) हाथ धोकर खाना शुरू करते और प्लेट के किनारे से खाते। बीच में हाथ न डालते। अगर प्लेट में कुछ बच जाता तो आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) उसे पी लेते या फिर उँगली से चाट लेते। खाने के बाद आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) पहले उँगलियाँ चाटते और फिर हाथ धो लेते। टेक लगाकर खाने से आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने मना किया है। #MOTIVATIONAL #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #muslim #deen #🎙सामाजिक समस्या