तुम हमेशा मेरी यादों में रहोगी, चाहे नियती अलग कर दे...
कभी-कभी सोचता हूँ - शायद मेरी नियती में नहीं था तुम्हें प्रेम करना।
लेकिन तुम मिली… और तुम्हारा प्यार पाना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं था।
इस दुनिया में अनगिनत घटनाएँ घटती हैं,
लेकिन मेरे जीवन में सबसे खास वही था - तुमसे मिलना।
तुमसे मिलने का पल, तुम्हें पा लेने का अवसर-
ये सब मेरी जिंदगी के सबसे अनमोल लम्हे थे।
फिर भी, मेरी नियती में नहीं था तुम्हें प्रेम करना।
यह दर्द आज भी मेरे सीने में एक धड़कता हुआ सच बनकर बैठा हूं।
फिर भी… सुनो!
तुम मेरे लिए हमेशा वह लड़की रहोगी,
जिसे प्रेम में हारने के बाद भी याद करना सौभाग्य है।
माफ़ कर दो मुझे…
क्योंकि मेरी नियती में नहीं था तुम्हें प्रेम करना।
लेकिन तुम्हारा प्रेम पाना - मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य था।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस
