हरियाणा के गो तस्कर की राजस्थान में मौत... घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली- एक्सीडेंट में गई जान
गो तस्करी के लिए कुख्यात अलवर और भरतपुर क्षेत्र में एक बार फिर बवाल मच गया है. हरियाणा के लुंहिगा कलां निवासी एक गो तस्कर जमील की मौत पर परिजनों ने हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक के खिलाफ गोवंश, गोमांस और ऊंट सहित कई तरह की तस्करी और हत्या के गंभीर आरोप दर्ज थे.