वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का परचम लहराया है। जैस्मिन लाम्बोरिया (57kg) ने पेरिस ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया ज़ेरेमेटा (पोलैंड) को 4-1 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं डेब्यू करने वाली मीनाक्षी हूडा (48kg) ने पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नज़ीम किज़ायबाय (कज़ाखस्तान) को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
#WorldBoxingChampionships #India #IndianBoxing #JaismineLamboria #MeenakshiHooda #AajTakSocial #👊🏻 रोमन रेंस #💪🏻WWE Legends 🔥 #💪🏻WWE Legends 🔥 #🏃🏻 एथलेटिक्स 🚴🏻♂️ #🏃🏻 एथलेटिक्स 🚴🏻♂️ #🗞️15 सितंबर के अपडेट 🔴 #🏆खेल जगत की अपडेट
