M.M.W Coching Classes मे कक्षा 10 (हाईस्कूल) में मेरे द्वारा लिए गए अग्रेजी के Unit Test में कक्षा में क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मैंने पुरुस्कृत किया।मैं आप सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।सफल हुए छात्रों के लिए पंक्ति है कि "बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा" तथा परीक्षा में असफल हुए छात्रों के लिए पंक्ति है कि "दु:ख शोक जब जो आ पड़े सो धैर्यपूर्वक सब सहो होगी सफलता क्यों नहीं कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो"। Best of luck to all of you for upcoming Board exam 2026 my sweet students📚👨💻🧑💻🎒🏫📚🤝🥳🫡🍰🇮🇳🙏
#🙌 Never Give Up #🌞 Good Morning🌞 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #students

00:14