अगर कभी देना होगा तुम्हें कोई उपहार
तो में दूंगा तुम्हें अपनी डायरी !!
जिसमें तुम्हारे अलावा कोई नही
हर पन्ने मे सिर्फ तुम्हारे नाम की गूंज हे !!
हर शब्द मे तुम्हारी सांसे बह रही हे
उसके अर्थों मे केवल तुम ही तुम समाए हो !!
तुम पढ़ कर उसे देखना खुद को मेरी दृष्टि से
महसूस करना खुद को मेरे हृदय की गहराई से !!
हर स्मृति हर खुशी हर अनकहा पल
उसमें तुम्हारे लिए सहेजा गया हे !!
और तुम उसे पलटोगे तो समझोगे
मेरे जज्बात सिर्फ तुम्हारे लिए हे और रहेंगे !!
#दिल शायराना दिल की धड़कन
00:33
