ShareChat
click to see wallet page
#good morning
good morning - इंस्टाग्राम में गाली गलौज आरोपी गिरफ्तार राजनांदगांव। प्रार्थी के इंस्टाग्राम एकाउंट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील गाली- गलौज एवं जान से मारने की धमकी का मैसेज पोस्ट करने के मामले को लेकर छुरिया थाना में शिकायत दर्ज जांच में जुटी कराई गई। मामले की साइबर सेल एवं थाना छुरिया की करते हुए टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई आईडी धारक  अज्ञात इस्टाग्राम आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान आरोपी फैजान खान पिता मुश्ताक खान २३ वर्ष निवासी सीताबर्डी छुरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने  पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। अश्लील गाली- गलौज , जान से मारने की धमकी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया है। वहीं पकड़़े गए आरोपों के खिलाफ धारा ६६(सी ) आईटी एक्ट जोड़कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा १७०/१२६ , १३५(३ ) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर कार्यपालिक न्यायालय में पेश मजिस्ट्रेट छुरिया कर जेल भेजा गया है। इंस्टाग्राम में गाली गलौज आरोपी गिरफ्तार राजनांदगांव। प्रार्थी के इंस्टाग्राम एकाउंट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील गाली- गलौज एवं जान से मारने की धमकी का मैसेज पोस्ट करने के मामले को लेकर छुरिया थाना में शिकायत दर्ज जांच में जुटी कराई गई। मामले की साइबर सेल एवं थाना छुरिया की करते हुए टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई आईडी धारक  अज्ञात इस्टाग्राम आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान आरोपी फैजान खान पिता मुश्ताक खान २३ वर्ष निवासी सीताबर्डी छुरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने  पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। अश्लील गाली- गलौज , जान से मारने की धमकी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया है। वहीं पकड़़े गए आरोपों के खिलाफ धारा ६६(सी ) आईटी एक्ट जोड़कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा १७०/१२६ , १३५(३ ) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर कार्यपालिक न्यायालय में पेश मजिस्ट्रेट छुरिया कर जेल भेजा गया है। - ShareChat

More like this