#craim #गाजियाबाद ब्रेकिंग न्यूज़ | #सनसनीखेज हत्या का खुलासा
गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।
➡️ 21 वर्षीय युवराज प्रजापति ने अपने 12 वर्षीय चचेरे भाई लक्ष्य की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दिल्ली के एक पार्क में छिपा दिया।
--- जांच में सामने आया कि युवराज ने अपने चाचा से ₹3 लाख रुपए उधार लेकर बिटकॉइन में निवेश कर दिया था। जब चाचा ने पैसे वापस मांगे, तो युवराज ने उन्हें टालने और उनका ध्यान भटकाने के लिए उनके बेटे की हत्या कर दी, ताकि वह अपने बेटे को ढूंढने में ही व्यस्त रहें और पैसे की मांग ना करें।
--- यह घटना न केवल रिश्तों की गिरावट को दर्शाती है, बल्कि युवाओं में बढ़ती लालच और डिजिटल जुए (क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट) की लत का खतरनाक रूप भी उजागर करती है।
---पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
#GhaziabadNews #CrimeNews #BreakingNews #BitcoinScam #CryptoFraud #YouthCrime #LawAndOrder #UPPolice #ChildMurder #IndiaNews #GhaziabadCrime #JusticeForLakshya #news #newsindiadt #newsindiadt
