पहर, दो पहर तो कटता नहीं
बगैर तुम्हारे!
बताओ, तुम बिन वर्षों का वक़्त
कैसे गुजारेंगे,
निहारेंगे तुम्हारी तस्वीरों को या
तुम्हारे लौट आने तक
तुम्हारी राह निहारेंगे।
गिनेंगे शाखों से गिरते पत्तों को
गुजरते मौसम के संग या
तुम्हारी यादों में घिरकर उग आए
चेहरे पर क्लान्त भावों को गिनेंगे,
तुम ही बताओ!...
पहर, दो पहर तो कटता नहीं
बगैर तुम्हारे!
बताओ, तुम बिन वर्षों का वक़्त
कैसे गुजारेंगे।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌙 गुड नाईट #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
