#💝 शायराना इश्क़ #😎ऐटीट्यूड क्वीन #❤️क्यूट व्हाट्सएप स्टेटस #व्हाट्सएप्प स्टेटस #💌 प्रेम पत्र उसने कहा... शेर लिखो
मैंने लिखा...'तुम्हारा इश्क'!
उसने कहा... मंज़िल लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारा साथ'!
उसने कहा... हवा लिखो
मैंने लिखा...'तुम्हारी खूशबू'!
उसने कहा.. समंदर लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारी आंखें'!
उसने कहा... दुनिया लिखो
मैंने लिखा..."बस तुम..बस तुम"!!
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो ।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
