अचानक बंगाल-बिहार से नेपाल तक तबाही वाली बारिश क्यों हुई? खासकर फसलों के लिए ज्यादा नुकसानदेह ये बारिशअचानक आई भारी बारिश ने बंगाल, बिहार से लेकर नेपाल तक तबाही मचा दी. 4 अक्टूबर की शाम से 5 अक्टूबर की सुबह तक लगातार बारिश ने उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. लैंडस्लाइड्स से 17 लोग मारे गए, सिक्किम लगभग कटा हुआ है. नेपाल में 47 से ज्यादा मौतें हुईं. बिहार के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ का खतरा है. यह बारिश खासकर फसलों के लिए घातक साबित हो रही है, क्योंकि धान जैसी खरीफ फसलें कटाई के चरण में हैं.#⛈️बंगाल-बिहार-नेपाल में इतनी बारिश क्यों? #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
