दिवाली करीब है... पर वो बात अब कहाँ रही बचपन में दिवाली आने से हफ्तों पहले ही दिल में खुशी छा जाती थी। घर की सफाई में सबका जोश, नए कपड़ों की खुशबू, मिठाइयों का स्वाद, और छत पर दीयों की कतारें सब कुछ किसी जादू जैसा लगता था। अब घर वही है, दीये वही हैं…बस वो मासूमियत, वो बेफिक्री कहीं खो गई है। अब दिल में रोशनी कम और जिम्मेदारियाँ ज़्यादा हैं। फिर भी, जब कोई दिया जलता है, तो लगता है जैसे बचपन की एक झलक लौट आई हो। शायद दिवाली अब पहले जैसी नहीं रही, पर वो यादें अब भी सबसे रोशन हैं।
#📢8 अक्टूबर के अपडेट 📰 #BREAKING NEWS #शुभ दीपावली #दीपावली