"लोग पूछेंगे क्या करते हो?
इसलिए नहीं, कि परवाह है, इसलिए कि तुम्हारी औकात जान सके।
नौकरी है, तो कितने की है?
दुकान है, तो कितनी है?
किसान हो, तो कितनी ज़मीन है?
सरकारी एग्ज़ाम... कितने साल और?
और जब उन्हें,
तुम्हारी औकात कम लगेगी,
तो झूठी तसल्ली देंगे,
मन में खुश होंगे, और चल देंगे।"
Like❤️,Share and comment YES कीजिए अगर रिलेटेबल लगे तो।
#☝ मेरे विचार #🌸 सत्य वचन #🙏सुविचार📿 #👉 लोगों के लिए सीख👈 #👫 हमारी ज़िन्दगी
