बेलगावी (कर्नाटक): कर्नाटक के बेलगावी चिड़ियाघर में एक दुखद घटना हुई है। यहां जीवाणु संक्रमण (Bacterial infection) के कारण सिर्फ चार दिनों में 31 काले हिरणों (Blackbuck) की मौत हो गई। इस घटना के कारण कित्तूर रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में काले हिरणों की संख्या घटकर सात रह गई है। इसके बाद सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।
#🦌कर्नाटक में 31 काले हिरणों की मौत 😱 #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
00:35
