*💙✨खुदा के फज़ल से हम पर है साया गौस ए आज़म का💫♥️*
*🌹🥰हमे दोनों जहान मे है सहारा गौस ए आज़म का✨💙*
*___________________________________________*
*❣️🥰तमाम आशिकाने गौसुल वरा को 11 वी शरीफ (ईद ए गौसिया) बहुत बहुत मुबारक हो😍💙*
*🤍🥰सारे वालियों के सरदार हज़रत ए गौस ए पाक रहमतुल्लाही अलैह✨🌹का ये बा बरकत मुबारक दिन हमे नसीब हुआ है अल्लाह का लाख लाख शुक्र है❣️💫*
*आप सभी से गुज़रिश है की इस मुबारक मौके पर अपने रिश्तेदारों मर जो रूठे हुए लोग हो उन्हे मनाओ 11 वी शरीफ की मुबारक बाद पेश करो बिरयानी बनाओ फातिहा ख्वानी का एहतेमाम करो और उन लोगो की दावत करो नाराज़गी को खतम करो जिंदगी का कोई भरोसा नही और किसी के लिए दिल मे किंना रख के मत रहो मुहब्बत से रहो खुशी से रहो रिश्तों की क़दर करो ऐसे बनो की लोग मरने के बाद भी आपको याद करे✨❣️* #ya Gause Al madad #दरगाह #naat sharif #☪ सूफी संगीत 🕌 #🤲इस्लाम की प्यारी बातें
