ये फोटो 1857 की क्रांति में लखनऊ के सिकंदरबाग में वीरगति पाने वाले क्रांतिकारियों के कंकालों की है, जिसका फोटो फेलिस बीटो नाम के एक अंग्रेज फोटोग्राफर ने 1858 ई. में खींचा क्योंकि महीनों तक इन क्रांतिकारियों का अंतिम संस्कार तक नहीं किया गया था।
शत शत नमन है इन क्रांतिकारियों को, जो गुमनाम ही बलिदान दे गए । #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #history #આજનો ઇતિહાસ #इतिहास

