फेफड़ों की नली खोलने के लिए कितना-कब खाएं च्यवनप्राश, Ayush Ministry ने बताया, गारंटी से आपको नहीं पता होगा
साल 2000 के आसपास टीवी पर च्यवनप्राश का एक विज्ञापन काफी आता था। बच्चा बच्चा इसके फायदे जानने लगा था। लेकिन अब लोग इसकी अहमियत और खाने का तरीका भूल गए हैं। यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने, फेफड़ों को साफ रखने और रेस्पिरेटरी फंक्शन सही रखने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए सर्दी में जरूर खाना चाहिए। पूरा फायदा पाने के लिए इसे सही तरीके से खाना सबसे जरूरी है।