अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व #विजयादशमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह दिवस हमें स्मरण करता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने दशानन के अहंकार का विनाश कर संसार को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की थी।
इस पावन अवसर पर मेरी यही कामना है कि समाज से राग-द्वेष मिटे और हमारा छत्तीसगढ़ शांति, सौहार्द और प्रगति की ओर निरंतर आगे बढ़े।
#vijayadashami #🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🙏दशहरा की शुभकामनाएं🫂 #🏹दशहरा Status⌛ #🏹दशहरा Status⌛ #🏹दशहरा स्पेशल आर्ट🖌️ #🏹दशहरा स्पेशल आर्ट🖌️ #🏹रावण दहन🎆

00:12