ShareChat
click to see wallet page
चाहे जैसे भी सत्ता पर कब्जा करना था, उसके लिए वोट चाहिए था, वोट के लिए जनता में लोकप्रिय होना और वोटरों का ध्रुवीकरण करना था, लोकप्रिय होने के लिए और वोटरों का ध्रुवीकरण करके पार्टी का कैडर समाज की कमजोर नब्ज पकड़ना, धर्म रूपी अफीम का नशा सुंघा कर जनता को बेहोश करके उसे सच देखने सही ग़लत सच्चा झूठा सोचने समझने के लायक नहीं रखने के लिए मानसिक रूप से दिव्यांग या यों कहें कि मानसिक गुलाम बनाने, धर्म के नाम पर राजनीति करना, हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद श्मशान कब्रिस्तान हिंदुस्तान पाकिस्तान कर के जनता का ब्रेनवाश करके अंधभक्त बनाना था, ब्रेनवाश करने के लिए सच्चा इतिहास के नाम पर जनता के बीच फोटोशॉप फैब्रीकेटेड आडियो वीडियो करके फेक न्यूज झूठी बातें फैलाना और उसे जनता तक पहुंचना था, जनता तक पहुंचने के लिए मीडिया को खरीदना और सोशल मीडिया पर जनता की आसान पहुंच बनाने के लिए ह्वाट्सएप फेसबुक यूनिवर्सिटी में बने सामग्री को जनता तक पहुंचाने के लिए फिर जनता को *पूर्व नियोजित साज़िश के तहत जीयो के तरफ से फ्री सिम कार्ड और अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट देना*, जीयो को मदद करना, जीयो का प्रचार करना, सरकारी कंपनी बीएसएनएल को डुबोना था। आज सभी को दिन-रात चौबीसों घंटे जनता को फेक न्यूज ही परोसा जा रहा है, असली और सच्ची खबरों से दूर रखा जा रहा है और जनता झूठी बातों को ही सच मान रही है। #मोदी जी सच्चाई बता रहे हैं भारत वाशियो जागो देश आपके हाथों मे है #जागो हिंन्दुओं जागो भारत को हिंन्दू राष्ट्र बनाना है। #जागो जगाओ भारत बचाओ #जागो जगाओ, भारत बचाओ #जागो भारत जागो

More like this