एक बार नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) हज़रत हसन (रज़ियल्लाहु अन्हु) को गोद में लिए प्यार कर रहे थे। एक सहाबी ने कहा, "ऐ अल्लाह के रसूल! मैं तो अपनी औलाद का बोसा भी नहीं लेता।" आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने कहा, "अगर अल्लाह तुम्हारे दिल से मुहब्बत को छीन ले तो मैं क्या करूँ।" #muslim #🎙सामाजिक समस्या #MOTIVATIONAL #knowledge #islam
