#🙏🏻आध्यात्मिकता😇
कुछ न समझ इंसानों की वजह से समाज देश दुनियां की स्तिथि खराब हो रही है ।
सब कुछ अस्त व्यस्त हो रहा है ।
इन सब पर ध्यान दीजिये और सावधानी पूर्वक सही इस्तेमाल करें । बल्कि करें ही नही :
1. काम वासना ।
2. क्रोध ।
3. लालच ।
4. बोल चाल की भाषा ( मर्यादित / अमर्यादित ) पर नियंत्रण ।
4. हिंसा । हिंसात्मक प्रवृति ।
5. दूसरो की बुराई । निंदा । चुगली ।
6. अधिक/व्यर्थ बात करना ।
इन सब व्यर्थ के काम का त्याग कर के । रोज भगवान को मन से याद करने में समय दीजिये । मन शांत रहेगा ।
