🇮🇳भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था। मैंने दो दशकों से भी ज़्यादा समय से यह सपना देखा है कि भारतीय महिलाओं को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखूँ। आज रात, वह सपना आखिरकार साकार हो गया।
2005 के दिल टूटने से लेकर 2017 के संघर्ष तक, हर आँसू, हर बलिदान, हर युवा लड़की जिसने यह मानकर बल्ला उठाया कि हम यहीं के हैं, ये सब इस पल तक ले आए। विश्व क्रिकेट की नई चैंपियनों, आपने सिर्फ़ एक ट्रॉफी ही नहीं जीती, आपने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए धड़कते हर दिल को जीत लिया। विश्व चैंपियन.....🌍💙🏟️🏏🥇🏆❤️👸🏻💝✨🥰💐💫
🙌🏻🙇🏻जय हिंद, वंदे मातरम...🇮🇳⚔️🥷🏻🙏🔱🛕🚩💫
#icc #woman #CWC #indvssa #indiawin #worldcup #victory #champions #trending #viral #bcci #TeamIndia #jayshah #cricket #final #youtube #x #instagramreels #facebook #instagram #snapchat #trending #shukwindersingh #sharukhkhan #rohitsharma #smritimandana #diptisharma sherchat #trophy #mumbai #india#icc#woman#cwc#indvssa#final#worldcup#chempion#india#victory#winner#bcci#southafrica#shorts#love#y #🏆ટીમ ઈન્ડિયા🏏 #🇮🇳 ભારતના મહાન ક્રિકેટરો 🏏 #👩નારી શક્તિ💪 #🏏ભારતીય મહિલા ક્રિકેટ ટીમ #📰 ખેલજગત અપડેટ્સ #🏸My Local Sports🏓
01:09
