कल शरद पूर्णिमा है ! शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है,अत: चंद्रमा की किरणें औषधि गुण वाली हो जाती है,यदि शरद पूर्णिमा की रात खुले में खीर रख दें तो? चंद्रमा की किरणें खीर में पड़ने से वह खीर अमृत के समान गुणकारी एवं उत्तम सेहत प्रदान करते वाली हो जाती है!
#🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #☝ मेरे विचार #🙏 प्रेरणादायक विचार #❤️जीवन की सीख #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
