#मानसून
झारखंड में पूजा के दौरान बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. वहीं, लगातार बारिश से जूझ रहे राज्य के लिए एक 'गुड न्यूज' भी है, जिसके तहत 5 अक्टूबर के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और हजारीबाग में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा और देवघर में भी इस दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम साफ होने की 'गुड न्यूज'
लगातार भारी बारिश से परेशान झारखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में पांच अक्टूबर के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, खाड़ी पर बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब ओडिशा के अंदरुनी हिस्सों में कायम है और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसके अगले 24 घंटे में कमजोर होने का अनुमान लगाया जा रहा है
