#श्री बालाजी जय वीर हनुमान 🚩🙏
#रामरामजी #जयश्रीराम #जयहनुमान #जयबजरंगबली #veerhanuman #hanuman #रामराम #jaishreeram #jaihanuman
"राम-काज में तुमने खुद को, यूँ कर दिया विलय।
भक्ति तुम्हारी ऐसी अद्भुत, जिसका न कोई प्रलय।
जब-जब मन हुआ चंचल, और डगमगाया विश्वास।
स्पर्श मिला तुम्हारी श्रद्धा का, और मिली अद्भुत आस।
तुमने सिखाया प्रेम निःस्वार्थ, और सेवा का है मान।
हर स्पर्श तुम्हारा कहता है, 'मैं हूँ राम का हनुमान'।।"
#AnjaliSinghal
00:17
