The Stairs Down – डर वहीं शुरू होता है जहाँ रास्ता खत्म नहीं होता…
वाराणसी की एक तंग गली में एक आदमी आधी रात को अनंत सीढ़ियों में उतरता जा रहा था।
हर बार लगता—बस अब आख़िरी सीढ़ी… पर नीचे और अंधेरा खुल जाता।
पीछे किसी के कदमों की आहट बढ़ती गई…
जब उसने पलटकर देखा तो ऊपर की सारी सीढ़ियाँ गायब थीं।
वह बीच में फँसा था—ऊपर भी नहीं, नीचे भी नहीं।
और तभी… किसी ने बर्फ़ीली उँगलियाँ उसकी पीठ पर रखकर फुसफुसाया—
“नीचे आ… हमेशा नीचे।”
#horror #viral #horrorstory # realhorrorstory #fearfulstory #bhoot #scary
00:35
