इंडियन कंपनी Zoho नया ब्राउज़र लेकर आया है. खुशी की बात यह है की भारत का अपना यह ब्राउज़र गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर दे रही है. इससे अब अमेरिका पर निर्भारत ख़त्म हो रही है. पहले माइक्रोसॉफ्ट और अब गूगल के कम्पटीशन में ब्राउज़र लेकर आया है. Zoho ने जिस ब्राउज़र को लॉन्च किया है उसका नाम Ulaa ब्राउज़र है. कहा जा रहा है की यह ब्राउज़र गूगल क्रोम से बहुत ही बढ़िया है.
#🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #💣भीषण बम धमाके में 10 मौतें, 30 घायल
