#विश्व_शौचालय_दिवस
स्वच्छता ही उत्तम स्वास्थ्य, सुदृढ़ समाज एवं समृद्धि की आधारशिला है।
विश्व शौचालय दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का सशक्त आधार है।
आइए, हम सब मिलकर समाज में शौचालय के प्रयोग को जन-जागरूकता का आंदोलन बनाएं और स्वच्छता को 'राष्ट्रीय संस्कार' के रूप में आत्मसात कर स्वच्छ रहें, स्वस्थ्य रहें!
