✈️ नागपुर एयरपोर्ट रनवे देरी – जनता से माफी और नाराज़गी व्यक्त
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नागपुर हवाई अड्डे के रनवे सुधार कार्य में हुई लंबी देरी के कारण नागपुरवासियों को भारी तकलीफ उठानी पड़ी। इस दौरान टिकटों के दाम बढ़े, फ्लाइट्स कैंसल हुईं और यात्रियों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस मुद्दे पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि –
👉 “मैं नागपुर की जनता से क्षमा मांगता हूं। डेढ़ साल की देरी ने हमारे लोगों को लगभग ₹50 करोड़ का नुकसान पहुँचाया है। यह एअरपोर्ट अथॉरिटी की लापरवाही है, जिसने जनता को चूना लगाया। आज भी मैं इस पर गुस्से में हूं।”
गडकरी जी के इस बयान ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि वे जनता की समस्याओं को सीधे और बेबाक तरीके से सामने रखने वाले नेता हैं।
🔹 नागपुरवासियों को उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी देरी दोबारा नहीं होगी और विकास कार्य समय पर पूरे होंगे।
#☝ मेरे विचार #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #❤️जीवन की सीख #🙏🏻आध्यात्मिकता😇

01:49