#मधुपुर न्यूज़
मधुस्थली के बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस की छात्रा मेघा कुमारी ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया
मधुपुर स्थित मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग की छात्रा सुश्री मेघा कुमारी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के 9वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सत्र 2023-24 में बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।मेघा ने बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र : 2023-24 में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 79.5% अंक हासिल कियाI
संस्थान की इस उपलब्धि पर एमसीकेवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष श्री किशन कुमार केजरीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) पार्थसारथी चक्रवर्ती, एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने सुश्री मेघा कुमारी को उनकी कठिन परिश्रम और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
मधुस्थली परिवार ने भी इस सम्मान को गर्व की बात बताते हुए मेघा कुमारी को प्रेरणास्रोत बताया

