आज शरद पूर्णिमा पर हम ने चांद से कहा
तुम तो साथ रहते हो अपनी चांदनी संग
कुछ ऐसा करना चंदा अगले शरद
पूर्णिमा को तुम्हे देखू अपने साजन संग
जैसे तुम शीतलता देते हो चंदा अपनी चांदनी संग,
वैसे ही मै सदैव खुश रहूं अपने पिया संग
कभी ना दूर हो सकूं अपने साजन से
इस शरद पूर्णिमा को इतना आशीर्वाद देना
चंदा अपनी चांदनी संग
मेरे मन में हर पल मेरे पिया समाए
जैस तुम आसमान में चांदी संग शीतलता वर्षाते
वैसे मेरा प्रेम अटूट हो
इतना वर देना इस पूर्णिमा पर
जय श्री राधे कृष्णा ,🙏
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
