जो पीछे देखूँ जिंदगी को
तो तेरी रहमतों की बात काफी है
देखूँ जो सफऱ आगे का
तो रास्ते में बस तेरा साथ काफी है...
है विश्वास मन में कि
जो हुआ है अब तक अच्छा हुआ है
आगे जो होगा अच्छा ही होगा
मन में रहती ये उम्मीद भी काफी है...
जो 'जी' में आया किया
अबतक रखा कर्म पर विश्वास काफी है
जो करना है अभी आगे
उसमें भी नहीं करनी वादा खिलाफ़ी है...
कभी जो डोल जाऊं तो
बीच राह में भटकने मत देना मुझे
के अभी बहुत दूर मंजिल है
और पार करना अभी सफऱ भी काफी है...
तेरी रहमतों, आशिशों का रहे मेरे सर पर हाथ
बस काफी है
अभी तो जाना है दुनियां को
के अभी देने अस्तित्व के इम्तेहान काफी है...
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌷शुभ रविवार #🌞 Good Morning🌞 #जय श्रीकृष्ण #राधे राधे
"
