ShareChat
click to see wallet page
#🪔दिवाली Coming Soon⌛ वर्ष 2025 में दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाने का कारण यह है कि लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण 'प्रदोष काल' और 'निशीथ काल' 20 अक्टूबर की शाम को ही पड़ रहा है, जबकि 21 अक्टूबर को यह नहीं है। अमावस्या तिथि की गणना दीपावली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस साल, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे तक रहेगी। पूजा का शुभ मुहूर्त दीपावली पर लक्ष्मी पूजा सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में की जाती है। चूँकि 20 अक्टूबर को सूर्यास्त से पहले ही अमावस्या शुरू हो जाएगी, इसलिए लक्ष्मी पूजा के लिए यह सबसे उपयुक्त दिन है। 21 अक्टूबर को दीपावली न मनाने का कारण चूँकि 21 अक्टूबर को अमावस्या का समय शाम को समाप्त हो रहा है, इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे शुभ प्रदोष काल नहीं मिलेगा। इसी वजह से ज्यादातर ज्योतिषियों और पंचांगों के अनुसार 20 अक्टूबर को दीपावली मनाना उचित है। अन्य कारक अलग-अलग स्थानों के पंचांगों और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर कभी-कभी तिथियों को लेकर थोड़ा भ्रम हो सकता है। लेकिन, मुख्य नियम यह है कि जब भी अमावस्या तिथि प्रदोष काल में पड़े, उसी दिन दीपावली मनाई जाती है। इसी कारण अधिकांश विद्वानों ने 20 अक्टूबर की तिथि पर सहमति जताई #🙏जय माता दी📿 #🌞 Good Morning🌞 #🙏 श्री राम #🙏राम राम जी

More like this